शहर के सभी 45 वार्डों की साफ-सफाई के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना

निगम क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने वार्ड पार्षदों और सफाई एजेंसी के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की.

By ALOK KUMAR | December 9, 2025 9:59 PM

छपरा. निगम क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने वार्ड पार्षदों और सफाई एजेंसी के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. करीब दो घंटे तक चले इस बैठक में छपरा शहर का लुक कैसे बदले इस पर विशेष चर्चा हुई. पार्षदों से राय लिया गया और सफाई एजेंसी को दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार काम करने का आदेश दिया गया. किसी भी प्रकार की लापरवाही होने की स्थिति में एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

सभी 44 मुख्य पथ और सभी गलियों की साफ-सफाई पर जोर

बैठक के दौरान महापौर ने आदेशित करते हुए कहा कि सफाई एजेंसी युद्ध स्तर पर शहर के सभी 44 मुख्य सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराए. एजेंसी यह भी प्रयास करें कि आम लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो, इसलिए साफ-सफाई का कार्य रात में ही यदि संपन्न हो जाए तो ज्यादा बेहतर है. मुख्य रूप से सभी मुख्य सड़कों और सभी वार्ड के गलियों की साफ सफाई प्रतिदिन करने का आदेश दिया गया.

जलजमाव से निजात के लिए एजेंसी निकाले उपाय

बैठक के दौरान जलजमाव वाले सड़कों और क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया. महापौर ने दो टूक कहा कि पहले क्या हुआ उससे हमें कोई मतलब नहीं है.अब शहर की स्थिति दुरुस्त रहनी चाहिए. किसी भी सड़क पर जलजमाव नहीं दिखना चाहिए. यदि ऐसा पाया जाता है तो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने से बोर्ड हिचकेगा नहीं.

सशक्त समिति और पार्षदों से ली गयी राय

बैठक के दौरान नगर निगम की सशक्त समिति और अन्य पार्षदों से महत्वपूर्ण राय भी ली गयी, पार्षदों का कहना था कि जितनी बेहतर सफाई होनी चाहिए थी, वह छपरा शहर में नहीं हो रही है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि आम नागरिक पार्षदों को दोषी समझ रही है. बैठक में उपनगर आयुक्त, दोनों सिटी मैनेजर, सफाई एजेंसी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है