मछली पकड़ने गये युवक की डूबने से मौत, तालपुरैना चंवर में मिला शव

थाना क्षेत्र के तालपुरैना चंवर में सोमवार को मछली पकड़ने गये एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | November 18, 2025 10:14 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के तालपुरैना चंवर में सोमवार को मछली पकड़ने गये एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तालपुरैना गांव निवासी राजकुमार राउत के 35 वर्षीय पुत्र श्रवण राउत के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीणों से मिली के अनुसार, श्रवण राउत सोमवार दोपहर मछली का जाल लगाने के लिए चंवर में गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन और ग्रामीण रातभर उनकी खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह खोजबीन के दौरान चंवर के पानी में एक शव तैरता हुआ देखा गया. नजदीक से देखने पर शव का श्रवण राउत के रुप म पहचान किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है