कालूपुर पोखरा में स्नान के दौरान युवक लापता, एनडीआरएफ टीम खोज में जुटी
खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास शनिवार को स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक अली हुसैन शाह नदी में लापता हो गया.
नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास शनिवार को स्नान करने गये 18 वर्षीय युवक अली हुसैन शाह नदी में लापता हो गया. युवक मोहम्मद मुस्तफा शाह का पुत्र है और वह स्थानीय निवासी है. परिजनों ने बताया कि अली हुसैन दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ पास के नदी में नहाने गया था. स्नान के दौरान अली ने अपने दोस्तों से कहा कि वह शैम्पू लेने जायेगा. जब दोस्त शैम्पू लेकर लौटे, तो उन्होंने देखा कि अली नदी में कहीं नहीं था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अली नदी में नहाते समय गहरे पानी की ओर चला गया. ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. काफी देर तक लोगों ने नदी में खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चला. घटना की सूचना मिलने पर खैरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया. एनडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में व्यापक खोजबीन की, लेकिन समाचार प्रेषण तक युवक का शव कोई सुराग नहीं मिला. वहीं इस संबंध में नगरा सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम खोजबीन जारी रखे हुए है और प्रयास जारी हैं. स्थानीय लोग एवं परिजन युवक की सुरक्षित बरामदी की उम्मीद में खोजबीन में लगे हुए हैं. वहीं घटना स्थल पर तुजारपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
