Saran News : ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत सैदपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गयी.

By ALOK KUMAR | July 5, 2025 10:16 PM

परसा. नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत सैदपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गयी. युवक ताड़ के पेड़ से छलांग लगाकर बगल में स्थित पकड़ी के पेड़ पर चढ़कर बगुले का बच्चा उतारने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अचेत अवस्था में आनन-फानन में परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के ढोलही गांव निवासी वकील नट के पुत्र दिलीप नट के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दिलीप नट दरियापुर क्षेत्र में पोराई ताड़ी निकालने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये और पुलिस को सूचना दिये बिना ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा से शव को अपने साथ गांव लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है