इसुआपुर. गणतंत्र दिवस के पूर्व रविवार को इसुआपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. सोशल मीडिया पत्रकार राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चे, युवा, जन-प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्य रुप से भाग लिया. यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे 51 फीट लंबी तिरंगा झंडा लिए हुए थे. वहीं युवा जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे. ये सभी भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा आजादी के शहीद जवानों के नाम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा की शुरुआत महावीर मंदिर पुरसौली से हुई. जो इसुआपुर बाजार होते हुए बजरंग मोड़ आता नगर पहुंची. वहां से वापस पुरसौली महावीर मंदिर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ. विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष कमल कुमार राम पुलिस बल के साथ तिरंगा यात्रा के साथ थे. तिरंगा यात्रा में जिला पार्षद छविनाथ सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह, सैनिक कैंटीन इसुआपुर के प्रबंधक पूर्व सैनिक मोहम्मद वारिस, राकेश कुमार सिंह, सारण जिला भाजपा पश्चिमी के जिला मंत्री कुंवर सोनू सिंह, लोजपा नेता गोलू सिंह, मिन्टू सिंह, शिक्षक नेता अशोक यादव, एहसान अंसारी, श्याम प्रसाद, रोमियो विद्यार्थी, राजेश सिंह कुशवाहा, बसंत बाबा, उपेंद्र साह,पत्रकार धर्मेंद्र कुमार,मनीष कुमार, अमन कुमार,तारकेश्वर कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
