अन्याय परसा में टीएलएम मेला का आयोजन, शिक्षकों व छात्रों ने किया नवाचार का प्रदर्शन
संकुल संसाधन केंद्र अन्याय परसा में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.
परसा. संकुल संसाधन केंद्र अन्याय परसा में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार व संकुल संसाधन केंद्र के संचालक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नगीना कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर संकुल संसाधन केंद्र अन्याय के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा उनके सहयोग के लिए आये छात्र भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और टीएलएम मेला में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शिक्षकों के द्वारा प्रयोग किये जाने वाले टीएलएम के विभिन्न उपकरणों का प्रयोग कक्षा में किस प्रकार किया गया. इसका प्रदर्शन बच्चों ने विभिन्न लोगों के द्वारा पूछे जाने पर यह बतलाया. इस अवसर पर कई अन्य लोगों के द्वारा मेले में लगाये गये शिक्षण अधिगम उपकरण के बारे में पूछे जाने पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने इनके प्रयोग एवं महत्व के बारे में बताया. अंत में संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक अनिल कुमार जी एवं संकुल संसाधन केंद्र अन्याय के संचालक नगीना कुमार ने अधिगम को सहज एवं सरल बनाने के लिए शिक्षकों से कक्षा में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग करने पर विशेष बल दिया. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका माया कुमारी शिक्षक कुमारी रोमा अख्तर अली भारती कुमार प्रदीप कुमार सोहराब आलम समेत छात्रा छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
