अधिवक्ता जागृति मंच की बैठक में छह सूत्री मांग पत्र भेजने का प्रस्ताव पारित

विधि मंडल के वीरेंद्र नारायण सिंह कक्ष में अधिवक्ता जागृति मंच की बैठक अधिवक्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | November 30, 2025 10:07 PM

छपरा. विधि मंडल के वीरेंद्र नारायण सिंह कक्ष में अधिवक्ता जागृति मंच की बैठक अधिवक्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिले अभूतपूर्व जनादेश तथा 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार को बधाई संदेश एवं अधिवक्ता कल्याण हेतु छह सूत्री मांग पत्र भेजा जायेगा. अधिवक्ता सियाराम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की आधारभूत संरचना बेंच और बार से मजबूत होती है. सरकार एक ओर बेंच को स्वतंत्र एवं सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन दूसरी ओर बार तथा न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के लिए किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. अधिवक्ताओं के विषय में भी सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. अधिवक्ता जागृति मंच ने अपनी छह सूत्री मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की है, जिनमें सेवानिवृत्ति के बाद अधिवक्ताओं को 25 लाख रुपये प्रदान किये जायें, सेवा निवृत्ति के पश्चात 25,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाये, अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर उनके आश्रितों को 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये, नये अधिवक्ताओं को 10 वर्ष तक प्रतिमाह 10,000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाये, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये प्रमुख मांगें हैं. बैठक में विधि मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष मधुसूदन मंडल, संयोजक राजीव कुमार सिंह, उप संयोजक विनय कुमार सिंह, अधिवक्ता गौतम उपाध्याय, भृगुराम सिंह, रणधीर प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, रघुवंश सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, अनवारुल सिद्दीकी, कामेश्वर माझी, बलिराम साह, संजीव कुमार राम, शंभूनाथ गुप्ता, मनाऊवर हुसैन, कमलेश कुमार सिंह, मानस पीयूष सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है