Saran News : सोनपुर मंडल में यात्रियों के लिए बनाये जा रहे विशाल होल्डिंग एरिया

दीपावली व आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार आने वाले रेल यात्रियों की भीड़ के सुरक्षित एवं सुचारु प्रबंधन हेतु सोनपुर मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी हैं.

By ALOK KUMAR | October 19, 2025 9:06 PM

सोनपुर. दीपावली व आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार आने वाले रेल यात्रियों की भीड़ के सुरक्षित एवं सुचारु प्रबंधन हेतु सोनपुर मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी हैं. मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने स्वयं सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समृद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाये. सोनपुर मंडल द्वारा हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर यात्रियों हेतु होल्डिंग एरिया का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है. ये होल्डिंग एरिया अत्यधिक विस्तृत होंगे, जहां एक साथ लगभग दो हजार से तीन हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. इन क्षेत्रों में सभी आवश्यक यात्री सुविधाओ मे टिकटिंग जोन, शुद्ध पेयजल हेतु जल कियोस्क, पूछताछ काउंटर एवं हेल्प डेस्क,चिकित्सीय सहायता बूथ, आरपीएफ सुरक्षा डेस्क, त्योहारी विशेष ट्रेनों एवं नियमित ट्रेनों की लाइव जानकारी हेतु डिजिटल सूचना प्रणाली, स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के संकेतक बोर्ड एवं फ्लेक्स,यात्रियों के लिए बैठने की कुर्सियां, जलरोधी विस्तृत टेंट पंडाल, ऑडियो अनाउंसमेंट सिस्टम शामिल है. इन सभी व्यवस्थाओं के साथ यात्रियों की भीड़ प्रबंधन, वाहन संचालन योजना तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं की रूपरेखा भी सावधानीपूर्वक तैयार की गयी है ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके. डीआरएम अमित सरन ने कहा कि सोनपुर मंडल अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित एवं उत्कृष्ट यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी प्रमुख स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. मंडल स्तरीय वार रूम पिछले दो दिनों से सक्रिय है, जहां सैकड़ों यात्रियों की पूछताछ का समाधान किया जा चुका है. सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर स्थानीय स्टेशन नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं, जहां सीसीटीवी कैमरों की सहायता से वाणिज्य विभाग, टीटीई एवं आरपीएफ कर्मी निरंतर एफ.ओ.बी. प्रवेश/निर्गम द्वार, परिसंचारी क्षेत्र एवं प्लेटफॉर्म जैसे संवेदनशील स्थानों की निगरानी कर रहे हैं.वार रूम को भी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा 24 घंटा सक्रिय रखा गया है. जिससे सभी प्रमुख स्टेशनों की स्थिति का वास्तविक समय में अवलोकन किया जा सके. सोनपुर मंडल अपने सभी यात्रियों से अपील करता है कि वे स्टेशनों पर निर्मित सुविधाओं का लाभ उठाये, स्थानीय टीमों का सहयोग करें और सुरक्षित एवं खुशहाल दीपावली एवं छठ पर्व मनाये. मंडल यात्रियों से यह भी अनुरोध करता है कि वे पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, निषिद्ध वस्तुएं, गैस सिलेंडर या किसी भी प्रकार की खतरनाक सामग्री रेलवे परिसर या ट्रेनों में न लाये. यदि किसी यात्री को इस प्रकार की कोई वस्तु दिखाई दे तो तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है