Saran News : छपरा में सरकारी बस स्टैंड के पास बनेगा खादी मॉल, डीएम ने जगह का किया चयन

Saran News : छपरा सरकारी बस स्टैंड के पास खादी मॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को जमीन का चयन करते हुए काम शुरू करने का आदेश दे दिया है.

By ALOK KUMAR | June 23, 2025 6:09 PM

छपरा. छपरा सरकारी बस स्टैंड के पास खादी मॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को जमीन का चयन करते हुए काम शुरू करने का आदेश दे दिया है. साथ ही अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जमीन पर अस्थाई अतिक्रमण तेजी से हटवाएं, जिससे तेजी से काम हो सके. सरकारी बस स्टैंड के बगल में अवस्थित प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, सदर को उक्त भूमि पर खादी मॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ होने तक विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया ताकि उक्त भूमि पर कोई अतिक्रमण न होने पाए. सारण जिले में खादी से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं. जिले में खादी उद्योग विकास को नये पंख लगेंगे. खादी क्राफ्ट मार्केट व हस्तशिल्प उत्पादों को यहां नया बाजार मिलेगा. मॉल बन जाने के बाद एक ही छत के नीचे खादी व हस्तशिल्प उत्पादों का मिलेगा बेहतर रेंज लोगों को मिल सकेगा. साथ ही मॉल में शुद्ध देशी बिहारी व्यंजन व अन्य खाद्य पदार्थ का लोग आनंद ले सकेंगे. आगंतुकों की हर सुविधा के मद्देनजर परिसर को विकसित किया जायेगा. मिथिला पेंटिंग, टिकुली आर्ट, पेपरमेशी और स्टोन क्राफ्ट की भी खरीदारी लोग वहां कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है