हाइवा की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत

शहर में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी के चालक की कंपनी के ही हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | October 25, 2025 10:03 PM

छपरा. शहर में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी के चालक की कंपनी के ही हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने घायल चालक को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित किये जाने के बाद कंपनी के कर्मचारी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गये. मृतक की पहचान सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बख्श गांव निवासी स्वर्गीय मौजी राय के 49 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया. ड्यूटी पर मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी की. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष फोरलेन निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. परिजनों का कहना है कि श्याम बाबू फोरलेन निर्माण कंपनी में जेसीबी चालक के रूप में कार्यरत थे. शुक्रवार की रात वे मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे, तभी कंपनी के हाइवा वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है