हथियार के बल पर सोने की अंगूठी और 25 हजार रुपये की लूट

थाना क्षेत्र के भावलपुर नदी पुल के पास मढ़ौरा नपं के वार्ड पार्षद से सोने की अंगुठी और 25 हजार नगद रुपया अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया.

By ALOK KUMAR | December 5, 2025 8:31 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के भावलपुर नदी पुल के पास मढ़ौरा नपं के वार्ड पार्षद से सोने की अंगुठी और 25 हजार नगद रुपया अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या आठ बजे के करीब वार्ड संख्या 11 के पार्षद चितरंजन सिंह घर से तरैया अरदेवा नेवता में जाने के लिए निकले थे. अभी भावलपुर नदी पुल को पार कर भीरिया पहुंचे थे तभी एक काले रंग की बिना नम्बर वाली अपाची बाइक से तीन अपराधी तेजी से पहुंचे. तीनों में एक ने नीचे उतर कर उसके सिर पर पिस्टल सटा दी. वार्ड पार्षद को अपराधियों ने गोली मार देने की धमकी देकर सबकूछ निकालने को कहा. तभी दूसरे युवक ने भी पहुंच कर पिस्टल सटा दिया. दहशत में आए वार्ड पार्षद ने अंगुली से सोने की अंगुठी और पाकेट से नगद 25 हजार रुपया निकाल कर दे दिया. इस दौरान पीछे से एक गाड़ी के नजदीक आता देख अपराधी अपनी बाइक से भाग निकले. वार्ड पार्षद ने मामले में स्थानीय थाना में शुक्रवार को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन पर मढ़ौरा पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है