वाहन चेकिंग अभियान में 77 वाहनों से वसूला गया 1.41 लाख जुर्माना

एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराधियों, असामाजिक तत्वों और अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | November 18, 2025 10:09 PM

छपरा. एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराधियों, असामाजिक तत्वों और अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. जिलेभर में की गयी इस कार्रवाई में कुल 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनमें वारंट के छह, शराब सेवन के 19, शराब कारोबार में शामिल तीन, हत्या के प्रयास के दो, दहेज हत्या के एक, चोरी के दो, गृहभेदन के चार तथा खनन से जुड़े एक आरोपित शामिल हैं. अभियान के दौरान पुलिस ने यातायात सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर भी सख्ती दिखायी. जिले में विभिन्न स्थानों पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में कुल 77 वाहनों से 1,41,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री भी जब्त की. इसमें 171.60 लीटर देसी शराब, एक मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर, पीले बालू से लदा एक ट्रक, कपड़े के कई सामान जैकेट, पैंट, टीशर्ट, बनियान,परफ्यूम, अपहृता और अपहृत दोनों की बरामदगी, 125 पीला बालू तथा 517 रुपये नकद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है