यातायात उल्लंघन पर 256 वाहनों से वसूला गया 3.91 लाख जुर्माना
जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
छपरा. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 256 वाहनों से कुल तीन लाख 91 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. इस कार्रवाई से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्त संदेश गया है. अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री भी हाथ लगी है. कार्रवाई में कुल 1690.71 लीटर शराब बरामद की गयी, जिसमें 780.60 लीटर देसी और 910.11 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने दो नाव, तीन मोटरसाइकिल, एक गैस सिलिंडर, तीन मोबाइल फोन, 440 ग्राम गांजा, 12 चाकू, एक अंगूठी, एक सिक्का, 28,160 रुपये नकद, तराजू-बटखरा तथा एक अपहृता को भी बरामद किया है. वहीं इस संबंध में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने स्पष्ट कहा कि जिले में अपराध, नशा और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
