विशुनपुरा में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, नौ पर प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने परसा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
परसा. थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने परसा थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर कुल नौ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, गांव में गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया. प्रथम पक्ष से विशुनपुरा गांव निवासी दिनेश भगत की पत्नी मीणा देवी ने थाना में आवेदन देकर अनिता देवी समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष से हरेंद्र भगत की पत्नी अनिता देवी ने दिनेश भगत समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि झगड़े में दोनों ओर से कुछ लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
