सदर अस्पताल में महिला दलाल व महिला गार्ड के बीच हुई मारपीट

सदर अस्पताल में बुधवार को महिला दलाल और महिला सुरक्षा गार्ड के बीच जोरदार मारपीट हो गयी.

By ALOK KUMAR | November 26, 2025 9:49 PM

छपरा. सदर अस्पताल में बुधवार को महिला दलाल और महिला सुरक्षा गार्ड के बीच जोरदार मारपीट हो गयी. बताया जाता है कि महिला दलाल ने पहले महिला गार्ड के बाल खींचकर उसे जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद गुस्साई महिला सुरक्षा कर्मियों ने भी एकजुट होकर उसकी पिटाई कर दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस और भगवान बाजार थाना के अपर थानाध्यक्ष अभिनन्दन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस अब अस्पताल में चल रही दलाली की शिकायतों की भी जांच कर रही है. घायल महिला गार्ड संगम देवी, जो फकुली गांव निवासी हैं ने बताया कि अनु कुमारी नाम की महिला दलाल एक मरीज को लेकर अस्पताल आयी थी. लाइन लगाने को कहने पर वह भड़क गयी और मारपीट करने लगी. इसके बाद अन्य महिला गार्डों को बुलाया गया, जिससे मामला और बढ़ गया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता पहले से चर्चा में रही है, जो मरीजों को निजी अस्पताल भेजने के साथ-साथ जांच और इलाज के नाम पर पैसों की वसूली करते हैं. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है और समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है