Saran News : विवाहिता की हत्या के मामले में केस दर्ज

Saran News : थाना क्षेत्र के उसरी गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

By ALOK KUMAR | June 18, 2025 9:47 PM

तरैया. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दिये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मृतका के भाई व पानापुर थाना क्षेत्र के मरवा बसहिया गांव निवासी सुनील कुमार महतो ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं अपनी बहन काजल कुमारी की शादी सात मार्च 2025 को तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी उमाशंकर महतो के पुत्र सत्येन्द्र महतो के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था.

शादी के बाद से सास राजकुमारी देवी, ससुर उमाशंकर महतो, नन्द पूजा कुमारी, सरिता कुमारी व पति सत्येन्द्र महतो दहेज में बुलेट बाइक व तीन लाख रुपये नगदी के लिए मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे तथा तरह-तरह की मानसिक व शारिरिक प्रताड़ना करने लगे. बुलेट व नगदी रुपये नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर शव को एक साजिश के तहत पंखे से लटका दिये. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है.

फरार चल रहे तीन अपराधियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

दाउदपुर. स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार को तीन अलग अलग स्थान पर फरार चल रहे तीन अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जप्त के लिए उसके घर पर इतिहार चिपकाया गया. मालूम हो कि सोनिया गांव के स्व राजेंद्र राय का पुत्र वरुण राय,दाउदपुर चट्टी निवासी दशरथ प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार प्रसाद एवं एकमा के सुलेमान मियां के पुत्र मुन्ना मिया के घर पर दाउदपुर पुलिस ने कुर्की जाप्ती के लिए इतिहार चिपकाया. तीनों अभियुक्त के घर वारंट तमिला करने एवं न्यायालय में उपस्थित होने लिए किया गया था जबकि वे सभी फरार चल रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है