हसनपुरा में घर से दुधमुंहा बच्चा लापता, परिजनों में मचा हड़कंप

थानाक्षेत्र के हसनपुरा गांव में एक ढाई महीने का दुधमुहा बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में घर से अचानक गायब हो गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी.

By ALOK KUMAR | November 12, 2025 8:37 PM

मढ़ौरा. थानाक्षेत्र के हसनपुरा गांव में एक ढाई महीने का दुधमुहा बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में घर से अचानक गायब हो गया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार, हसनपुरा निवासी चंदन कुमार की पत्नी किरण देवी अपने शिशु के साथ घर के एक कमरे में सो रही थीं. देर रात करीब ग्यारह बजे, जब वह बच्चे को दूध पिलाने के लिए जागीं, तो देखा कि बच्चा उनके पास से गायब है. किरण देवी ने बताया कि उसी रात पड़ोस में बारात आयी हुई थी और उनके पति बारात देखने गये थे, जिसके कारण घर का दरवाजा खुला रह गया. इस बीच किसी ने घर में प्रवेश कर बच्चे को उठा लिया. परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और बच्चे की बरामदगी के लिए टीम गठित की गयी है. इस घटना से पूरे गांव में चिंता और दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है