बिहार : सारण में कारोबारी की हत्या, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

सारण : बिहार के सारण में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक मोबाइल सेंटर चलाता था. घटना स्थल पर गरखा पुलिस पहुंची तो लोग उग्र हो गये और पुलिस के साथ मारपीट करने लगे. इसदौरान गरखा थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 2:56 PM

सारण : बिहार के सारण में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक मोबाइल सेंटर चलाता था. घटना स्थल पर गरखा पुलिस पहुंची तो लोग उग्र हो गये और पुलिस के साथ मारपीट करने लगे. इसदौरान गरखा थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मौके से एक खाली कारतूस बरामद किया है.

वरमाला के बाद शादी के फेरे लेने से ठीक पहले दूल्हे की गोली मार कर हत्या

घटना अवतारनगर थाना क्षेत्र के धनौती ठेकही ब्रमस्थान के पास की है. मृतक डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव का निवासी था जो गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामणगंज बाजार मेें मोबाइल सेंटर चलाता था. अपराधियों ने व्यवसायी को लूटने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक वो दुकान बंद करने के बाद एक शादी समारोह से घर लौट रहा था. तभी घर के कुछ दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद अपराधी अपने साथ बाइक, लैपटॉप व मोबाइल लेकर फरार हो गये.