मारपीट में घायल 70 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, आरोपित गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूहता गांव में विगत 12 नवंबर को पूर्व के विवाद में हुई मारपीट में घायल 70 वर्षीय राजेंद्र राय की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूहता गांव में विगत 12 नवंबर को पूर्व के विवाद में हुई मारपीट में घायल 70 वर्षीय राजेंद्र राय की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में आरोपित श्रीकांत राय को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पूर्व में मृतक राजेंद्र राय की भैंस चुराने का प्रयास श्रीकांत राय के परिजनों द्वारा किया गया था. मृतक ने थाने में इसकी शिकायत की थी. इसी को लेकर विगत 12 नवंबर को श्रीकांत राय व उनके परिजन मृतक के घर पर चढ़ गये और लाठी, रॉड व तलवार से हमला कर दिया. जिसमें मृतक राजेंद्र राउ, राजकली देवी व मैनेजर राय बुरी तरह से घायल हो गये. तीनों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जिसमें मृतक की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया था. मृतक का इलाज अभी चल ही रहा था कि शनिवार की शाम उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घर में रुदन क्रंदन मच गया. पुलिस ने मारपीट का मामला 12 नवंबर को ही दर्ज कर लिया था. जिसमें ग्यारह लोग अभियुक्त बनाये गये थे. जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त श्रीकांत राय को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक राजेंद्र राय खेती किसानी करते थे. उन्हें एक पुत्र है. मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
