saran news. यातायात नियमों के उल्लंघन पर 66 वाहनों से 94500 का जुर्माना
सारण जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है
छपरा. सारण जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में जिलेभर में चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर शिकंजा कसते हुए 66 वाहनों से 94500 रुपये जुर्माना वसूला गया. जानकारी के अनुसार इस अभियान में विभिन्न थाने की पुलिस टीमों ने गश्ती और जांच की. बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, कागजात की कमी, ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य उल्लंघनों के मामलों में चालकों को दंडित किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें. उन्होंने चेतावनी भी दी कि आगे लापरवाही बरतने पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का मानना है कि ऐसे अभियान से अपराधियों में भय और आम लोगों में जागरूकता दोनों बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
