पुलिस ने जिले भर से 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जिले भर में विशेष अभियान चलाकर कुल 55 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिनमें सबसे अधिक 20 वारंटी शामिल हैं.

By ALOK KUMAR | November 27, 2025 10:12 PM

छपरा. जिले भर में विशेष अभियान चलाकर कुल 55 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिनमें सबसे अधिक 20 वारंटी शामिल हैं. शराब सेवन और शराब कारोबार के खिलाफ भी पुलिस का अभियान जारी रहा, जिसके तहत 26 शराब सेवन करने वाले और चार शराब धंधेबाज पकड़ कर जेल भेजे गये. वहीं अवैध खनन के एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य श्रेणी में चार लोग पुलिस की पकड़ में आये. इस अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान भी चलाया. वहीं अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा को सख्ती से लागू करते हुए पुलिस ने 83 वाहनों से 1,09,000 रुपये जुर्माना वसूला. पुलिस ने कुल 139.18 लीटर शराब बरामद की. इसमें देसी शराब चार लीटर और विदेशी शराब 135.18 लीटर शामिल है. कार्रवाई के दौरान एक बाइक, एक ट्रैक्टर, एक टेंपू और दो अपहृता व्यक्तियों को भी बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है