saran news : नगर निगम के सभी 45 वार्डों में लगेंगी 50-50 स्ट्रीट लाइटें

saran news : रोशनी के होंगे पर्याप्त इंतजाम, पुरानी स्ट्रीट लाइट का भी होगा मेंटेनेंसजल्द ही शहर के चौक-चौराहों पर लगायी जायेगी हाइमास्ट लाइट

By SHAILESH KUMAR | January 5, 2026 9:05 PM

saran news : छपरा. नगर निगम के सभी 45 वार्डों में 10 जनवरी से स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार नगर निगम के अंतर्गत सभी 45 वार्डों में 50-50 स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी.

इसके बाद पूरा नगर निगम क्षेत्र रात में जगमग दिखेगा. तीन साल पहले ही सभी पुरानी स्ट्रीट लाइटों को हटाकर नयी स्ट्रीट लाइटें लगाने तथा कुछ जगहों पर स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ था. लेकिन, बीच में कुछ तकनीकी कारणों से स्ट्रीट लाइटें लगाने की प्रक्रिया स्थगित हो गयी. छह माह पहले ही डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने इस संदर्भ में नगर आयुक्त से वार्ता भी की थी. इसके बाद डीएम को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था. इसके बाद तकनीकी परेशानियों को दूर करते हुए अब फिर से स्ट्रीट लाइटें लगाये जाने की स्वीकृति मिल गयी हैं. डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने बताया कि वार्ड स्तर पर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. इसके लिए स्ट्रीट लाइटें उपलब्ध करा दी गयी हैं. स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए टीम भी गठित की गयी है. वहीं, हर सप्ताह इसके रखरखाव व मेंटेनेंस को लेकर मॉनीटरिंग भी की जायेगी. स्ट्रीट लाइट लगने के बाद यदि कहीं से खराबी की सूचना आती है, तो 24 घंटे के अंदर वहां मैकेनिक के माध्यम से उसे ठीक कर दिया जायेगा. शहर में करीब 50 ऐसी जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग की जरूरत है. नयी स्ट्रीट लाइटें लगाये जाने के दौरान मैकेनिकों की टीम खराब पड़ी कुछ स्ट्रीट लाइटों को ठीक भी करेगी.

रोशनी के अभाव में शाम होते ही छा जाता है अंधेरा

पर्याप्त रोशनी के अभाव में शाम होते ही शहर के अधिकतर मुहल्ले अंधेरे में डूब जा रहे हैं, जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी होती है. मुख्य मार्गों पर भी लगी अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. यहां दुकानों व शॉपिंग मॉल से आ रही रोशनी ही लोगों का सहारा है. स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस व नया स्ट्रीट लाइटें लगाये जाने को लेकर अलग-अलग मुहल्लों से नगर निगम को बीते छह माह में 200 से भी अधिक लिखित आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, कई लोगों ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर भी अपने-अपने मुहल्ले में लगी स्ट्रीट लाइटों के मेंटेनेंस की गुहार लगायी है.

सभी वार्ड में लगेंगी हाइमास्ट लाइटें

शहर के वार्ड संख्या एक से 45 के बीच 40 जगहों पर हाइमास्ट लाइट लगायी जानी है, जिसके लिए जल्द ही स्थल का चयन भी शुरू होगा. डिप्टी मेयर ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर वार्ड स्तर पर हाइमास्ट लाइट लगायी जानी है. इस योजना को भी करीब दो साल पहले ही स्वीकृति मिली थी. इस दिशा में भी जल्द ही काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें हाइमास्ट लाइट लगाये जाने पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है