पुलिस ने 24 घंटे में 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

24 घंटे में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. अभियान के दौरान वारंटी नौ , शराब सेवन 14, शराब कारोबार छह, हत्या का प्रयास आठ, आर्म्स एक्ट तीन, चोरी एक, अपहरण एक, आइटी एक्ट एक अभियुक्त शामिल हैं.

By ALOK KUMAR | December 9, 2025 9:58 PM

छपरा. 24 घंटे में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. अभियान के दौरान वारंटी नौ , शराब सेवन 14, शराब कारोबार छह, हत्या का प्रयास आठ, आर्म्स एक्ट तीन, चोरी एक, अपहरण एक, आइटी एक्ट एक अभियुक्त शामिल हैं. वहीं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. वहीं पुलिस टीमों ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान चलाते हुए 82 वाहनों से 2,07,000 की जुर्माना राशि वसूली. इसके अलावा पुलिस ने एक पिस्टल, एक कारतूस, दो खोखा, एक अपहृता, तीन गैस सिलिंडर, एक गैस चूल्हा, दो स्टील ड्रम और चार बाइक भी बरामद की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है