Saran News : मौर्य एक्सप्रेस से 262 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

Saran News : गोरखपुर से संबलपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस से शुक्रवार को आरपीएफ, सीआइबी, स्कॉर्ट टीम व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.

By ALOK KUMAR | May 17, 2025 10:38 PM

छपरा. गोरखपुर से संबलपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस से शुक्रवार को आरपीएफ, सीआइबी, स्कॉर्ट टीम व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. सीआइबी इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़ी मौर्य एक्सप्रेस के जनरल कोच के शौचालय के पास से लावारिस हालत में तीन पिट्ठू बैग और दो प्लास्टिक झोले बरामद किये गये. संयुक्त जांच में इन बैगों से कुल 262 बोतल शराब बरामद की गयी, जिसकी कुल मात्रा 47.16 लीटर और बाजार मूल्य लगभग 31,440 आंकी गयी है. जब्त शराब को नियमानुसार सील कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत अपराध संख्या 80/25, धारा 30(a) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है