saran news. सारण जिले के 49432 श्रमिकों के खाते में 24.72 करोड़ ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ने पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से रुपये भेजे

By Shashi Kant Kumar | September 18, 2025 10:28 PM

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा पूजा पर 5000 रुपये प्रति श्रमिक की दर से वस्त्र सहायता योजना के तहत 802 करोड़ 46 लाख रुपये राज्य के 1604929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में हस्तांतरण किया. पटना में हुए राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम की सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग की गयी. सारण में जिला स्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में किया गया था. जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी व 100 के करीब लाभार्थी इसमें मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जैसे की बटन दबाया, जिले में रजिस्टर्ड 49432 श्रमिकों के खाते में योजना के पांच-पांच हजार रुपये ट्रांसफर हो गये. कुल राशि 24.72 करोड़ सारण के श्रमिकों को मिली. उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में मौजूद श्रमिक जितेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, अजय राय, सुनीता देवी, ज्ञानती देवी आदि श्रमिकों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमलोगों के लिए बड़ा काम किया है. विश्वकर्मा पूजा के दिन हम लोगों का सम्मान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है