तरैया थाने में जब्त 220 लीटर शराब की गयी नष्ट

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत शनिवार को तरैया थाने में जब्त विदेशी शराब की बड़ी खेप का विनष्टीकरण किया गया.

By ALOK KUMAR | November 22, 2025 10:42 PM

तरैया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत शनिवार को तरैया थाने में जब्त विदेशी शराब की बड़ी खेप का विनष्टीकरण किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुल 220 लीटर शराब को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया. विनष्टीकरण की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पूरी की गयी. मजिस्ट्रेट के रूप में तरैया अंचल सीआइ गगन कुमार मौजूद रहे. थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में शराब के गैलन को तोड़कर तथा उसमें रखे शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान एसएसआइ राजेश कुमार, संजय चौधरी, चौकीदार हैदर अली, रामेश्वर मांझी, जूलिस मांझी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त की गयी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश और प्रशासनिक प्रक्रिया के अनुसार किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है