पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ सीधा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में दिखाया गया.

By ALOK KUMAR | November 19, 2025 9:14 PM

मांझी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में दिखाया गया. इसके साथ ही ग्रामीण युवक एवं युवतियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाणपत्र भी प्रदान किये गये. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सारण, मधुरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना तथा प्राकृतिक खेती से जुड़े प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र चंद्र चंदोला ने प्राकृतिक खेती, सीड हब योजना तथा रबी मौसम की उद्यानिकी फसलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. विशेषज्ञ कृषि अभियंत्रण डॉ सुषमा टम्टा ने ज़ीरो टिलेज, पोटैटो प्लांटर, लेज़र लैंड लेवलर, मल्टीक्रॉप प्लांटर, हैप्पी सीडर समेत अन्य आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग और लाभ बताये. पौधा रोग विशेषज्ञ डॉ जीर विनायक ने रबी फसलों में लगने वाले कीट व रोग प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी. सहायक निदेशक (शस्य) सारण प्रीति बाला ने बिहार एवं भारत सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी दी. वहीं उप परियोजना निदेशक (आत्मा) सारण जितेंद्र कुमार वर्मा ने आत्मा द्वारा कराये जाने वाले प्रशिक्षणों के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ विजय कुमार ने मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया और इसके महत्व को लेकर युवाओं को जागरूक किया. कार्यक्रम में कुल 100 किसानों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के अमितेश कुमार गौरव, रामा रंजन, राकेश कुमार, अंकित मिश्रा, उमाशंकर कुमार, अवनीश पांडेय और संतोष कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है