सोनपुर आइडल सेमीफाइनल के लिए 15 गायकों का हुआ चयन

सोनपुर मेला के 23वें दिन मंगलवार को बहुप्रतीक्षित सोनपुर आइडल क्वार्टर फाइनल का आयोजन किया गया. इस चरण में कुल 30 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

By ALOK KUMAR | December 3, 2025 10:18 PM

छपरा. सोनपुर मेला के 23वें दिन मंगलवार को बहुप्रतीक्षित सोनपुर आइडल क्वार्टर फाइनल का आयोजन किया गया. इस चरण में कुल 30 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 15 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल के लिए चुना गया है. सेमीफाइनल पांच दिसंबर को आयोजित होगा. यहां चयनित प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और जो फाइनल के लिए चयनित होंगे, वे सात दिसंबर के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे. फिनाले की मुख्य जज होंगी बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल.

क्वार्टर फाइनल में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंगलवार को भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. देर शाम तक चले इस संगीत कार्यक्रम में श्रोता और मेला घूमने आये लोग झूमते रहे. प्रतिभागियों की गायकी पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं और उत्साह बढ़ाया. वहीं निर्णायक मंडल में चर्चित गायक कुमार सत्यम, वाराणसी विश्वविद्यालय के संगीतज्ञ राम शंकर, डॉ भवानी शारदे, कंचन मोई भट्टाचार्य शामिल थे. इसके अलावा सेमीफाइनल के लिए चुने गये 15 प्रतिभागी में कमलेश कुमार देव, रजनीकांत कुमार, लालकेश्वर कुमार, प्रिंस उपाध्याय, प्रीतांशु घटक, मनोज कुमार यादव, वेद प्रकाश, निशि कुमारी, वैभव देव, खुशी मिश्रा, अविनाश कुमार, अल्का मिश्रा, रौनक रतन, सौरभ कुमार, अमोलिका धन्नाश्री थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है