शादी तय होने के बाद दोनों का मिलना-जुलना लड़की के पिता को पसंद नहीं आया तो तोड़ दी शादी, फिर…

इसुआपुर / छपरा : संढ़वारा बाजार स्थित पीर मजार परिसर में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने शनिवार को युगल प्रेमी की शादी करा दी. प्रेमी महमद कादिर इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा का रहनेवाला है. सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रेमिका चांद तारा खातून ने एक-दूसरे के गले मे माला पहनाकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 3:00 PM

इसुआपुर / छपरा : संढ़वारा बाजार स्थित पीर मजार परिसर में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने शनिवार को युगल प्रेमी की शादी करा दी. प्रेमी महमद कादिर इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा का रहनेवाला है. सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रेमिका चांद तारा खातून ने एक-दूसरे के गले मे माला पहनाकर साथ जीने-मरने की कसमें खायीं.

प्रेमी कादिर ने बताया कि दोनों की शादी दो वर्ष पूर्व ही तय हुई थी. इस बीच, मोबाइल पर दोनों में बातें होने लगीं. फिर प्रेमिका के घर आना-जाना शुरू हुआ. दोनों का दीदार हुआ, तो दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया. फिर दोनों के बीच प्यार फलने-फूलने लगा. लेकिन, लड़की के पिता को ये बातें नागवार लगीं, तो उन्होंने दोनों की शादी कैंसिल कर दी तथा लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. यह बात लड़की को पसंद नहीं आयी. 15 सितंबर, 2019 को फोन कर प्रेमी कादिर को बुलायी तथा अपने बाबुल का घर छोड़ कर प्रेमी के साथ चल दी. फिर दोनों ने गुपचुप शादी कर ली तथा पति-पत्नी की तरह रहने लगे. लेकिन, सामाजिक दबाव के कारण जन प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के बीच शनिवार को पुनः शादी कर अपने को सामाजिक तौर पर पति-पत्नी साबित कर दिया. मौके पर सरपंच मनोज राय,समिति सदस्य बिजय राय,नसरुद्दीन अंसारी, इदरीश मियां, इरशाद आलम,झूलन सिंह कुशवाहा, उमत हुसैन, सुनील राउत,जटाशंकर कुशवाहा, सुनील कुशवाहा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version