छपरा : भिखारी ठाकुर के बीमार साथी कलाकार को मदद की दरकार

छपरा : परिवार की माली हालत खराब होने के कारण इलाज के अभाव में दम तोड़ने को विवश हैं लोक कवि भिखारी ठाकुर मंडली के हारमोनियम वादक कलाकार कुतुबपुर गांव के किशुनदेव शर्मा. वे अाज इलाज के अभाव में खाट पर पड़े जीवन की अंतिम घड़ियां गिन रहे हैं.... इनको इलाज के लिए परिजनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 8:32 AM

छपरा : परिवार की माली हालत खराब होने के कारण इलाज के अभाव में दम तोड़ने को विवश हैं लोक कवि भिखारी ठाकुर मंडली के हारमोनियम वादक कलाकार कुतुबपुर गांव के किशुनदेव शर्मा. वे अाज इलाज के अभाव में खाट पर पड़े जीवन की अंतिम घड़ियां गिन रहे हैं.

इनको इलाज के लिए परिजनों के पास कोई विकल्प नहीं है. जानकारों के मुताबिक किशुनदेव शर्मा स्व भिखारी ठाकुर के साथ उनके विभिन्न नाटकों में मुख्य किरदार की भूमिका निभा चुके हैं. आज पैसे के अभाव में उनका इलाज कराने में परिजन पूरी तरह असमर्थ हैं. परिजनों के मुताबिक पिछले सप्ताह वे लकवा के शिकार हो गये.