बिहार : कश्मीर समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय विमर्श की जरूरत : राज्यपाल

राज्यपाल केसरी नाथ ित्रपाठी बोले छपरा (नगर) : कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय विमर्श व देश की अखंडता को बचाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने जेपी विवि के तत्वावधान में आयोजित ‘कश्मीर समस्या एक विमर्श’ विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कहीं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 9:01 AM
राज्यपाल केसरी नाथ ित्रपाठी बोले
छपरा (नगर) : कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय विमर्श व देश की अखंडता को बचाये रखने की जरूरत है. उक्त बातें राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने जेपी विवि के तत्वावधान में आयोजित ‘कश्मीर समस्या एक विमर्श’ विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कहीं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर समस्या देश की अखंडता से जुड़ी है. कश्मीर बलिदान से नहीं, बल्कि एक विधान से चलना चाहिए. सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे जेपी विवि के वीसी प्रो हरिकेश सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया. मौके पर राज्यपाल के सचिव ब्रजेश मल्होत्रा, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो एके झा आदि उपस्थित थे.