हार्डकोर नक्सली पर चोर भारी, हरिहर सहनी के घर से चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान

छपरा : पानापुर थाने के उभवा सरौजा में हार्डकोर नक्सली पर चोर भारी पड़े. हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी पिछले वर्ष ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. वह अभी छपरा जेल में बंद है. हरिहर के दोनों बेटे भी नक्सली मामलों में छपरा जेल में बंद हैं. उसकी पत्नी अन्य परिजनों के साथ रहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 5:12 PM
छपरा : पानापुर थाने के उभवा सरौजा में हार्डकोर नक्सली पर चोर भारी पड़े. हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी पिछले वर्ष ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. वह अभी छपरा जेल में बंद है. हरिहर के दोनों बेटे भी नक्सली मामलों में छपरा जेल में बंद हैं. उसकी पत्नी अन्य परिजनों के साथ रहती है. इस संबंध में हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी की पत्नी देवांती ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो-ढाई बजे आवाज सुनकर घर के परिजन उठे, तो देखा कि घर में रखा बक्सा टूटा पड़ा है. सामान बिखरे पड़े हैं. घर में रखे नकदी समेत सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गये. हरिहर सहनी के घर चोरी की घटना लोगों के गले नहीं उतर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.