भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की टीम में अतिपिछड़ों पर फोकस, ब्राह्मण से छह तो यादव से केवल एक सीट

सम्राट चौधरी की टीम में यादव जाति से सिर्फ एक को भी स्थान दिया गया हैं. नित्यानंद राय भाजपा के कद्दावर नेता हैं, केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन नयी टीम में यादव जाति से सिर्फ एक नाम का होना आश्चर्यजनक बात है.

By Ashish Jha | August 9, 2023 7:07 PM

पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गयी. नयी टीम में सामाजिक समीकरण का का पूरा ख्याल रखा गया है. विशेष रणनीति के तहत पार्टी ने इस बार पिछड़ा-अपिछड़ा पर विशेष फोकस किया है. हालांकि,भाजपा के कोर वोटर माने जाने वाले ऊंची जातियों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया है. सम्राट चौधरी की टीम में यादव जाति से सिर्फ एक को भी स्थान दिया गया हैं. नित्यानंद राय भाजपा के कद्दावर नेता हैं, केंद्र में मंत्री हैं, लेकिन नयी टीम में यादव जाति से सिर्फ एक नाम का होना आश्चर्यजनक बात है.

प्रदेश भाजपा की नई कमेटी में जातिवार संख्या

  • अतिपिछड़ा जाति से 8

  • भूमिहार से 5

  • ब्राह्मण से 6

  • राजपूत से 5

  • वैश्य से 4

  • अनुसूचित जाति से 3

  • कायस्थ से 1

  • अल्पसंख्यक से शून्य

Also Read: गुड न्यूज: कभी अंधेरे में रहनेवाला बिहार अब सरप्लस बिजली बेचने पर कर रहा विचार

नये चेहरों को मौका

गिनती के चेहरों को छोड़ दें तो अधिसंख्य नए लोगों को दायित्व मिला है. कुछ पुराने लोग प्रोन्नत किये गये हैं. नयी कार्यकारिणी में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को महत्व मिला है. पुरानी कार्यकारिणी के चारों महामंत्री की छुट्टी हो गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष में एकमात्र सिद्धार्थ शंभू अपनी कुर्सी बचा पाये हैं. जारी लिस्ट में पार्टी के कुछ पुराने नेताओं की छुट्टी की गई है तो कुछ नये चेहरे को काफी तरहजी दी गई है. भाजपा की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है उसमें गुरु प्रकाश पासवान, मिथिलेश तिवारी और शीला प्रजापति जैसे नेताओं को विशेष जगह दी गई.

एमपी, एमएलए और एमएलसी की छुट्टी

नयी कमेटी में पुराने महामंत्रियों का पत्ता साफ कर दिया गया है. डॉ. संजय जायसवाल के समय के महामंत्रियों को इस बार जगह नहीं दी गई. नयी कमेटी में शिवेश राम, राजेश वर्मा, जगरनाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी और ललन मंडल को महामंत्री बनाया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की टीम में विधान पार्षद देवेश कुमार, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, संजीव चौरसिया, सुशील चौधरी महामंत्री थे. इस बार नेतृत्व ने किसी सांसद विधायक-विधान पार्षद को प्रदेश कमेटी में जगह नहीं देने का निर्णय लिया था. यही वजह है कि सम्राट चौधरी ने नई कमेटी की जो घोषणा की है, उसमें नूतन कुमारी को छोड़ कर किसी माननीय को जगह नहीं मिली.

Also Read: नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता

केंद्र में अतिपिछड़ा, लेकिन सभी जाति को तवज्जो

प्रदेश भाजपा की नई टीम सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते बनायी गयी है. इसमें अति पिछड़ा जाति से 8 लोगों को स्थान दिया गया है. भूमिहार जाति से जगन्नाथ ठाकुर, रीता शर्मा, संतोष रंजन, धीरेंद्र कुमार सिंह और अरविंद शर्मा को शामिल किया गया है. वहीं, ब्राह्मण जाति से मिथिलेश तिवारी, संतोष पाठक, राकेश तिवारी, दिलीप मिश्रा, ज्ञान प्रकाश ओझा और सरोज झा हैं. जबकि, राजपूत से राजेंद्र सिंह, नूतन सिंह, अमृता भूषण, त्रिविक्रम सिंह और आशुतोष शंकर सिंह को लिया गया है. भाजपा के कोर वोटर में शामिल और कायस्थ समाज से राजेश वर्मा लिए गए हैं. जबकि यादव से केवल स्वदेश यादव को भी जगह मिली है.

अल्पसंख्यक को जगह नहीं

कुर्मी से सरोज रंजन पटेल और प्रवीण चंद्र राय, कुशवाहा जाति से ललिता कुशवाहा, रत्नेश कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा. वैश्य से सिद्धार्थ शंभू, प्रियंवदा केसरी, संजय गुप्ता और संजय खंडेलिया. जबकि अति पिछड़ा में कहार से भीम सिंह, प्रजापति से शीला प्रजापति, नाई से अनिल ठाकुर, नोनिया से नंदलाल चौहान, तेली से नितिन अभिषेक, साहनी से राज भूषण निषाद, धानुक से ललन मंडल, दांगी से अमित दांगी को लिया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति में चमार से शिवेश राम और सुग्रीव, पासवान जाति से गुरु प्रकाश पासवान को सम्राट की टीम में शामिल किया गया है. वहीं अल्पसंख्यक से किसी को टीम में जगह नहीं दी गयी है.

अध्यक्ष ने दी बधाई

इससे पूर्व बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. साथ ही सम्राट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नवीन दायित्वों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प से संगठन के निर्माण में नए आयाम स्थापित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version