Samastipur News:कथा श्रवण कर विभोर हुए श्रद्धालु

हसनपुर : प्रखंड के बलियार डीहवार स्थान में जारी विष्णु महायज्ञ में कथावाचन करते हुए वृंदावन से आये पं. विजय कृष्ण ठाकुर ने पूतना वध प्रसंग सुनाया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 7:05 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के बलियार डीहवार स्थान में जारी विष्णु महायज्ञ में कथावाचन करते हुए वृंदावन से आये पं. विजय कृष्ण ठाकुर ने पूतना वध प्रसंग सुनाया. कहा कि पूतना आई कृष्ण को मारने. भगवान ने उसका उद्धार किया. कथा सुनकर श्रद्धालु विभाेर हो उठे. मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, प्रमुख अंजू देवी, पूर्व प्रमुख संजय दास, रामचंद्र पासवान, अमन पुष्पम, शोभाकांत यादव, रामचन्द्र यादव, नवीन यादव, बैजू यादव, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, उमेश यादव, मुन्ना यादव, परशुराम यादव, राम कुमार रमण, सोहन गुप्ता, सूरज यादव, पुष्पेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है