Samastipur News:कट्टा बरामदगी के मामले में तीन नामजद

हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक के समीप हुए कट्टा बरामदगी के मामले में पीड़ित दुकानदार के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 28, 2025 5:18 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक के समीप हुए कट्टा बरामदगी के मामले में पीड़ित दुकानदार के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने कट्टा बरामद करने के बाद प्राथमिकी के आलोक में छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पहले मरीचा पंचायत के वार्ड 12 में अवस्थित एक दुकानदार जयप्रकाश चौधरी पर युवकों ने रोब गांठते हुए कट्टा का धौंस जमाया था. लोगों की भीड़ जुटते हुए देख युवक कट्टा फेंक कर वहां से खिसक गया. इस बाबत पीड़ित दुकानदार के द्वारा दरबा पंचायत के भगवतीपुर के रामानंद पासवान के बेटे विक्की पासवान व गौतम पासवान तथा सुधीर पासवान को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी एएसआई कृष्ण शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है