Samastipur News:तीन बच्चों की मां ने छोड़ा घर, परिजन चिंतित
प्रखंड क्षेत्र की गुनाई बसही पंचायत से एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर करीब एक सप्ताह पहले अपने घर से निकल गई.
Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र की गुनाई बसही पंचायत से एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर करीब एक सप्ताह पहले अपने घर से निकल गई. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जाता है कि ताजपुर थाना में इसको लेकर सनहा दर्ज कराया गया है. जिसमें प्रमोद मंडल ने अपनी पत्नी शीला देवी के घर से निकलने की बात बताई है. बताया जाता है कि हरे रंग की साड़ी में दिन के 1 बजे शीला देवी अपने घर से बगैर किसी को कुछ बताये निकल गई. घर वालों के द्वारा लगातार उसके खोजबीन के प्रयास किया जा रहे हैं. लेकिन सफलता नहीं मिली है. छोटे-छोटे बच्चे सदमे में हैं. उसके खोजने के अब तक के सारे उपाय विफल साबित हो रहे हैं. इसकी सूचना ताजपुर पुलिस को देते हुए खोजबीन करने की गुजारिश की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
