Samastipur News:पशुओं को बांझपन रिपीट ब्रीडिंग की समस्या से निजात दिलाने पर जोर
प्रखंड क्षेत्र के क़ुबौलीराम पंचायत में रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया.
Samastipur News:पूसा : प्रखंड क्षेत्र के क़ुबौलीराम पंचायत में रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया रामबाबू सिंह ने किया. भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार के मार्गदर्शन में पूसा प्रखंड पशुपालन कार्यालय के कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई. इसके साथ ही निजी टीकाकर्मी मृत्युंजय, राहुल, रूपांकर एवं शिवेश झा ने भी उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया. शिविर के दौरान कुल 78 कृषकों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया गया. जिसमें 29 अनुसूचित जाति एवं 49 पिछड़ा एवं सामान्य वर्ग के कृषक शामिल थे. शिविर के माध्यम से कुल 172 पशुओं का बांझपन से संबंधित परीक्षण, उपचार एवं परामर्श किया गया. इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमार ने पशुओं में बांझपन एवं रिपीट ब्रीडिंग की समस्या के प्रमुख कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके निवारण के लिए संतुलित आहार, वैज्ञानिक प्रबंधन, समय पर उपचार एवं समुचित देखभाल के संबंध में पशुपालकों को उपयोगी जानकारी प्रदान की. पशुपालकों के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ. क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य सुधार, प्रजनन क्षमता में वृद्धि एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में यह शिविर एक सराहनीय एवं महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
