समस्तीपुर रेल मंडल ने शुरू की मोबाइल यूटीएस टिकटिंग प्रणाली
टिकट काउंटर पर भीड़ हो, एटीवीएम पर भीड़ हो तो भी यात्री आसानी से टिकट ले सकेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल ने पहले चरण में मोबाइल यूटीएस टिकट प्रणाली की शुरुआत की है.
समस्तीपुर : टिकट काउंटर पर भीड़ हो, एटीवीएम पर भीड़ हो तो भी यात्री आसानी से टिकट ले सकेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल ने पहले चरण में मोबाइल यूटीएस टिकट प्रणाली की शुरुआत की है. इस चरण में रक्सौल, जयनगर, दरभंगा स्टेशन में इसकी शुरुआत की गई है. ऐसे में यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. कुंभ में बगैर टिकट के यात्रियों का प्रवेश वर्जित है. ऐसे में यह सुविधा यात्रियों को और भी मदद करेगी. स्टेशन पर फिलहाल एक टी टी ई को उक्त मशीन के साथ व्यवस्था दी गई है.
रेलवे की ओर से बुकिंग काउंटर के पास टीटीई घूमते रहेंगे.
रेलवे की ओर से बुकिंग काउंटर के पास टीटीई घूमते रहेंगे.उनके गले में यूटीएस डिवाइस भी रहेगा. जिसके माध्यम से वह टिकट आवंटित कर सकेंगे. जिस यात्री को काउंटर में नहीं खड़ा होना है या किसी तरह की समस्या वह टिकट निरीक्षक के पास जायेंगे. जहां से उन्हें नगद राशि लेकर टिकट तुरंत मुहैया करा दी जायेगी. हालांकि, यह सुविधा बुकिंग काउंटर के पास ही उपलब्ध होगी. अगर बगैर टिकट के प्लेटफार्म पर जाएंगे तो उन्हें जुर्माना लगेगा. टिकट अनारक्षित ही होगा. टीटीई पहचान के लिए उन्हें आई कार्ड पहले से रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
