Mahashivratri:हरिहरनाथ मंदिर में उमड़े भक्त, निकाली शिव बरात

प्रखंड के हरिहरपुर खेढ़ी स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरित महादेव मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए आस्थावान उमड़ पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:35 PM

खानपुर : प्रखंड के हरिहरपुर खेढ़ी स्थित बाबा हरिहरनाथ अंकुरित महादेव मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए आस्थावान उमड़ पड़े. रात में शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा. भक्त दंड प्रणाम देकर बाबा का दरबार भी पहुंचे. मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत भारती, विजय भारती सेवा में जुटे रहे. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानंद झा, रामउदित चौधरी, यशवंत चौधरी बादशाह, ब्रजकिशोर चौधरी, मुरारी चौधरी मुन्नू, रौशन चौधरी बबलू, शुभम कुमार चौधरी झुना, आदित्य कुमार चौधरी मन्नू, पवन कुमार झा, हरेकान्त झा, दीपक चौधरी, सतीश कुमार चौधरी, रामबाबू चौधरी, विजय चौधरी, ललित कुमार सहनी, बैजनाथ सहनी, शंकर सहनी, चन्द्रभूषण चौधरी, अंकित चौधरी, दीपक चौधरी, संजय चौधरी, मोहन चौधरी, शुभम चौधरी, शिवम चौधरी, सौरव चौधरी, सुधांशु चौधरी, विभूति चौधरी थे. वारिसनगर : रोहुआ पूर्वी स्थित शिवेश्वरनाथ मंदिर, रोहुआ पश्चिमी तारकेश्वरनाथ मंदिर, चारो गांव स्थित पंचगामा मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी निगहबानी करते नजर आये. मौके पर रोहुआ पूर्वी के मुखिया अरमान पांडेय, समाजसेवी अमित कुमार राय, उपेंद्र प्रसाद, ब्रह्मानंद सिंह, अशोक सिंह विधि-व्यवस्था संभालते दिखे. शाहपुर पटोरी : शहर समेत विभिन्न गांवों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. शहर के जीवनी हाई स्कूल से शिवजी की बरात निकाली गई. स्टेशन चौक, अंबेडकर चौक, सोमारी हाट होते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर समाप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है