बिहार में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन की गई जान, जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम

Bihar News: समस्तीपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इस घटना में छह महीने की मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

By Rani Thakur | August 18, 2025 2:10 PM

Bihar News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना इलाके के वार्ड संख्या-12 में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बिजली के करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह महीने की एक मासूम गंभीर रूप से झुलस गई.

पेड़ की टहनी हटाने में गई जान

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नरहन वार्ड संख्या-12 में बिजली आपूर्ति ठप होने पर 40 वर्षीय अरुण सर्विस वायर से लटक रही पेड़ की टहनी हटाने लगे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए. उन्हें बचाने पहुंचीं उनकी मां शांति देवी और 16 वर्षीय बेटा अजीत भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अरुण की छह महीने की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जो उस समय दादी की गोद में थी.

सदर हॉस्पिटल रेफर की गई मासूम

घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विभूतिपुर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अरुण राम, उनकी मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खबर मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. विभूतिपुर थाना प्रभारी संजय कुमार झा के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मृतकों का पंचनामा बनाया जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. वहीं घायल 6 महीने की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलेगी अमृत भारत समेत दो नई ट्रेनों की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी