Samastipur News:बेलसंडी के लाल ने जेईई एडवांस में लहराया परचम

बेलसंडी के लाल ने अजितेश सीतेस ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंकिंग 1038 हासिल किया है.

By ABHAY KUMAR | June 2, 2025 6:12 PM

Samastipur News:, कल्याणपुर : बेलसंडी के लाल ने अजितेश सीतेस ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंकिंग 1038 हासिल किया है. जेईई मेन में भी 99.96 परसेंटलाज था. उसके पिता गीतेश सीतेश टेल्को में इंजीनियर हैं. दादा हरिशंकर प्रसाद सिंह मेरेटिंग बोर्ड से रिटायर है. रिजल्ट आते ही दादा-दादी में केक काट कर उसे आशीर्वाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है