समस्तीपुर में होमगार्ड जवान को जिंदा दफनाने की कोशिश, स्थिति नाजुक
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में एक होमगार्ड जवान को जिंदा दफनाने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक जिले के मुफ्फसिल थाने के पोखरेड़ा गांव के रहने वाले दामोदर पोद्दार नाम के जवान के साथ यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों की मानें तो पोद्दार को एक होम गार्ड जवान, […]
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में एक होमगार्ड जवान को जिंदा दफनाने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक जिले के मुफ्फसिल थाने के पोखरेड़ा गांव के रहने वाले दामोदर पोद्दार नाम के जवान के साथ यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों की मानें तो पोद्दार को एक होम गार्ड जवान, जिसका नाम सकलू पासवान है, उसने एक कागज को पढ़ने और समझने के लिए अपने घर बुलाया. जैसे ही पोद्दार ने कागज पढ़ने की कोशिश की सकलू ने उसे धक्का देकर पहले के खोदे गये गड़्ढे में गिरा दिया और मिट्टी डालने लगा.
जब पोद्दार ने इसका विरोध किया तो आरोपित होमगार्ड जवान ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने हो हल्ला सुनकर मामले में बीच बचाव किया और घायल जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि स्थानीय पुलिस इस तरह के किसी घटना से इनकार करते हुए कहा है कि इस तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. दर्ज होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर घायल होमगार्ड जवान का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
होमगार्ड की हड़ताल से विधि-व्यवस्था पर असर
