Samastipur : कॉलेज छात्राओं के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध : प्रो. कर्ण
शहर के वीमेंस कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ.
समस्तीपुर .शहर के वीमेंस कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने की. उद्घाटन अतिथि एवं महाविद्यालय के पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रो. शिउली भट्टाचार्य ने किया. प्रो. भट्टाचार्य ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क, धैर्य और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है. इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं को आत्मविश्वास और सफल भविष्य के लिए आवश्यक गुण प्रदान करती है. प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. कर्ण ने कहा कि यह कॉलेज सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है. इस अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा का विकास करना है. डॉ सुरेश साह ने कहा कि खेल हमें अनुशासन और टीम भावना की सीख देते है. डॉ सोनी सलोनी ने कहा कि खेल शैक्षणिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. संगीता ने किया. टूर्नामेंट के पहले दिन एमएलएसएम ने एमआरएम को 2-0 से पराजित किया. विमेंस कॉलेज की खेल पदाधिकारी डॉ संगीता के कुशल नेतृत्व इसका आयोजन हुआ. पहले दिन विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया. यह मैच लीग के आधार पर खेला गया. द्वितीय मैच विमेंस कॉलेज समस्तीपुर एवं एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के बीच हुआ. इस मैच में एसबीएसएस ने विमेंस कॉलेज समस्तीपुर को 2-0 से पराजित किया. शिक्षक डॉ सोनी सलोनी, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ सुरेश साह, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ कविता वर्मा, डॉ सुमन कुमारी,डॉ पूनम कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ रंजन कुमार, डॉ शालिनी, डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ अपूर्वा मुले, डॉ पिंकी कुमारी डॉक्टर सोनी सिन्हा, डॉ शबनम कुमारी, डॉ स्मिता कुमारी, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ माधवी झा, डॉ आभा, डॉ नवेश कुमार, डॉ चन्दन कुमार सिन्हा, डॉ पुष्कर झा, डॉ स्वीटी दर्शन, डॉ शहनाज, महाविद्यालय के सुषेण कुमार, पिनाक पानी बोस, महेश वर्मा, राधा कुमारी, हेमंत कुमार, कुमारी शबनम, सोनी कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
