Samastipur : पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल

हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही-ताजपुर फोरलेन सड़क पर पंचभिंडा गांव के समीप बुधवार की रात पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 4, 2025 5:49 PM

मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही-ताजपुर फोरलेन सड़क पर पंचभिंडा गांव के समीप बुधवार की रात पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे कि उसका हाथ टूट गया. उसकी पहचान हरिवंश सिंह के बेटे सुदर्शन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुलेट से हरिवंश कुमार चकलालशाही चौक जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया. घटना के बाद लोगों ने पिकअप को खदेड़कर पकड़ा. घायल का इलाज चल रहा है. बताते चले कि नवनिर्मित फोरलेन सड़क पर उद्घाटन के पहले ही रोज हादसे हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि कई जगहों पर दिशा निर्देशक बोर्ड तो कई जगह पर ब्रेकर की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है