Samastipur : पुस्तक के प्रति प्रेम विकसित करने की जरूरत : कुलाधिपति

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन व स्नातकोत्तर छात्र संगोष्ठी के दूसरे दिन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 4, 2025 5:42 PM

पूसा . डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन व स्नातकोत्तर छात्र संगोष्ठी के दूसरे दिन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से कृषि एवं कृषि से संबद्ध क्षेत्रों में पुस्तक प्रकाशित करने वाले प्रकाशक सम्मिलित हुए. 50 हजार से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई. उद्घाटन करते हुए कुलाधिपति डॉ पीएल गौतम ने कहा कि कुलपति डॉ पीएस पांडेय पुस्तक प्रेमी हैं. वे छात्रों में भी पुस्तक के प्रति प्रेम विकसित करना चाहते हैं. कुलपति डॉ पांडेय ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन को संवारती है. पुस्तकों में ज्ञान का खजाना छुपा है. ज्ञानवर्धन में यह प्रदर्शनी सहायता करेगी. विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश मणि शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लगभग कृषि से संबंधित सभी विषयों की हजारों पुस्तकें प्रदर्शित की जा रही है. 2016 के बाद पहली बार कुलपति के विशेष निर्देश पर इस पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजित की गयी है. डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ महेश कुमार डॉ कुमार राज्यवर्धन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है