Samastipur : 48 घंटे से जारी लोको पायलट का उपवास समाप्त
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर मंडल कार्यालय के समक्ष पिछले 48 घंटे का सामूहिक भूख उपवास का कार्यक्रम समाप्त हो गया.
समस्तीपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर मंडल कार्यालय के समक्ष पिछले 48 घंटे का सामूहिक भूख उपवास का कार्यक्रम समाप्त हो गया. इस 48 घंटे के सामूहिक भूख उपवास कार्यक्रम में मंडल के सभी लोको पायलट भूखे रहकर ट्रेन परिचालन को संरक्षित तरीके से किया. समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी मांग पूरी की जाये. 48 घंटे के कार्यक्रम समापन के बाद संगठन ने मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से मांगों से युक्त ज्ञापन रेल मंत्री को सौंपा. मौके पर रौशन कुमार सिंह, पीके बादल, पवन कुमार पप्पू, निवेश कुमार, निर्दोष कुमार, अशोक कुमार, राकेश यादव, मनोज कुमार, सुभाष पासवान, चंदन कुमार सच्चिदानंद कुमार, सुनील कुमार-2, दयाशंकर राय, संजीव कुमार, शशिरंजन कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, चंदन यादव, ऋषिकेश कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
