Samastipur : गढ़ी मोहनपुर में हजारों की चोरी
मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरों घर से हजारों रुपए मूल्य जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है.
मोहिउद्दीननगर . मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरों घर से हजारों रुपए मूल्य जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है. पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस चोरी के आरोपी तक नहीं पहुंच पायी है. पीड़ित गढ़ी मोहनपुर के दिलीप राय ने बताया कि घटना बीते मंगलवार की देर रात की है. जब घर में परिवार के सभी सदस्य सो गये थे. तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. चोर रात्रि में घर के पीछे वाली दीवार फांद कर कमरा में पहुंच गये. कमरे में रखे आलमारी से टीका, नथियां, झुमका व 55 हजार रुपए नकदी चुराकर निकल गये. इधर, चोरी को कई प्रकार की चर्चा की जा रही है. पुलिस की जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
