सीएम को िदया गया गार्ड ऑफ आॅनर

समस्तीपुर : जननायक के जयंती समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री के शिरकत करने की सूचना मिलने उपरांत जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री सचिवालय से मिले दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए शनिवार के दोपहर से ही कर्पूरीग्राम स्थित विभिन्न कार्यक्रम स्थल को सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ साथ विशेष सुरक्षा बल के जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 4:59 AM

समस्तीपुर : जननायक के जयंती समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री के शिरकत करने की सूचना मिलने उपरांत जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री सचिवालय से मिले दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए शनिवार के दोपहर से ही कर्पूरीग्राम स्थित विभिन्न कार्यक्रम स्थल को सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ साथ विशेष सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर छावनी में तब्दील कर रखा था. इसमें पटना, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर पुलिस बल भी तैनात थे.

सीएम जेड प्लस व एएसएल प्रोटेक्टी हैं. बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 तथा गृह विभाग के नियमानुसार इन्हें सुरक्षा प्रदान किया गया है.

सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए सतत चौकस रहकर विशेष सुरक्षात्मक कार्रवाई का निर्देश प्राप्त था. वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए 200 से अधिक पुलिस बल भी तैनात किये गये थे. विशेष शाखा पुलिस अधीक्षक दरभंगा को एंटी सैबोटेज चेकिंग व कारकेड का वरीय प्रभार एसडीपीओ दरभंगा के साथ साथ मधुबनी एएसपी व डीएसपी को भी हेलीपैड के सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रदान की गयी थी. वहीं पटना से पहुंचे विशेष सुरक्षा बल के जवान पल पल की खबर लेते हुए सभा स्थल के साथ साथ मैदान के विभिन्न हिस्सों पर मेटल डिटेक्टर के साथ साथ अपनी पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा में जुटे थे.
इधर, प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की जिम्मेवारी आइजी, डीआइजी, डीएम व एसपी को सौंपी गयी थी. आइजी एके जैन कार्यक्रम स्थल के साथ साथ हेलीपैड की सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के उपरांत निर्देश भी दिये. सीएम के आगमन के उपरांत विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा किये जाने वाले स्वागत व गुलदस्तों की भी निगरानी करने की जिम्मेवारी एसपी को सौंप रखी थी. गार्ड आफ ऑनर की जिम्मेवारी परेड कमांडर शफीउर रहमान व उनकी टीम को दी गयी थी. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने के उपरांत उन्हें गार्ड आफ ऑनर प्रदान की गयी.