ताजपुर. स्थानीय पुरानी बाजार में प्रखंड संयोजक जितेंद्र सहनी की अध्यक्षता में आइसा के द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शिक्षा, प्रगति, जनवाद, शिक्षा के निजीकरण आदि विषयों पर चर्चा किये गये. चर्चा के दौरान ताजपुर की शिक्षा के गिरते स्तर को मजबूत संगठन खड़ाकर संघर्ष चलाने के निर्णय लिये गये. इसके अंतर्गत आगामी 21 जून को स्थानीय ठाकुरबाड़ी परिसर में शिक्षा की दशा व दिशा एवं आइसा की भूमिका पर बड़ी कार्यशाला आयोजित की जायेेगी. कार्यशाला में आइसा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव सिंह, अमन आर्यन, सुरेश कुमार, आकाश कुमार, विजय, वरूण, राजीव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रशिक्षक के रूप में आइसा के जिला प्रभारी सह इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद थे.
आइसा का कार्यशाला आयोजित
ताजपुर. स्थानीय पुरानी बाजार में प्रखंड संयोजक जितेंद्र सहनी की अध्यक्षता में आइसा के द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शिक्षा, प्रगति, जनवाद, शिक्षा के निजीकरण आदि विषयों पर चर्चा किये गये. चर्चा के दौरान ताजपुर की शिक्षा के गिरते स्तर को मजबूत संगठन खड़ाकर संघर्ष चलाने के निर्णय लिये गये. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है