Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड मनरेगा सभा भवन में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमित की अध्यक्षता में स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान, स्क्रीनिंग, फॉलोअप एवं उचित चिकित्सकीय प्रबंधन को सुनिश्चित करने संबंधित जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अमानुल्ला ने स्वास्थ्यकर्मियों को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाले आरोग्य दिवस पर गर्भवती महिलाओं की विशेष रूप से जांच करने संबंधित बातों को बताया. प्रत्येक माह के 15 और 21 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के निर्देश दिये गये. डॉ. अमित ने कहा कि यदि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समय पर सही इलाज एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये तो मातृ मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी लायी जा सकती है. कहा कि आगामी 21 तारीख को चिन्हित गंभीर एनीमिया पीड़ित गर्भवती महिलाओं को संस्थान में बुलाकर आयरन सुक्रोज चढ़ाया जायेगा. पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रीति कुमारी, डॉ. समित कुमार, राकेश ठाकुर, यूनिसेफ बीएमसी विक्रम कुमार चौधरी, डब्ल्यूएचओ ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर भास्कर झा, अमोद ठाकुर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है